Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

LIC की सुपरहिट स्कीम! रिटायरमेंट के बाद भी ऐसे मिलेगी बंपर सैलरी, सिर्फ एक बार करें निवेश

ByRajkumar Raju

मई 28, 2024
LIC

आज के इस आर्थिक दौर में लोग नौकरी में हो या फिर बिजनेस करते हुए अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग तो बखूबी कर ही लेते हैं। लेकिन अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं जिससे रिटायरमेंट पर आपको एक बंपर कमाई होती रहे जिससे सैलरी जैसी रकम खाते में आती रहे।

तो आपके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जबरदस्त और पॉपुलर स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आप की जबरदस्त कमाई का ऑप्सन बन जाएगी। भारत में सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम है, जिसके पास हर आयु वर्ग के लोगों के लिए प्लांस मौजूद है।

LIC के इस स्कीम एक बार लगाएं पैसा

जिसमें से एक है एलआईसी सरल पेंशन योजना इसमें एक बार एकमुस्त निवेश करने पर हर महीने पेंशन की गारंटी मिल जाती है। ऐसे लोग जो रिटायरमेंट प्लानिंग कर रहे हैं, तो एलआईसी की सरल पेंशन योजना आपके लिए खास है। क्योंकि महज एक बार निवेश करने पर आपको उम्र भर के लिए पेंशन का इंतजाम हो जाता है। यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद इन्वेस्टमेंट प्लानिंग में से एक जबरदस्त योजना है।

12,000 रुपये की हो जाएगा इंतजाम

दरअसल आप को बता दें कि यहां पर सिर्फ एक बार में पैसा निवेश करना होता है, जिससे LIC Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन खाते में मिलेगी।

वही यहां पर योजना में आप कम-से-कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं, लेकिन मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई लिमिट सेट नहीं की गई है, यानी आप जितना चाहे निवेश कर पेंशन पा सकते हैं। अगर आप पेंशन का इंतजाम करना चाहते हैं, तो इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है।

ये रहे एलआईसी सरल पेंशन स्कीम के जबरदस्त फायदें

  • एलआईसी सरल पेंशन स्कीम को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल की उम्र तक का व्यक्ति खरीद सकता है।
  • कोई अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं।
  • यहां पर पॉलिसी शुरू होने के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर करने की सुविधा मिलती है।
  • पेंशन वाली इस LIC स्कीम में पॉलिसीधारक को लोन की सुविधा मिल जाती है।
  • यहां पर सरल पेंशन योजना के तहत पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन आवेदन कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *