भागलपुर। पूरे जिले में देर रात तक बारिश होती रही। पिछले 24 घंटे में 113.4 एमएम बारिश हुई। बुधवार की सुबह में बादल छाए रहे और करीब 10 बजे के बाद बूंदाबांदी शुरू हुई। 11 बजे से तेज बारिश होने लगी। दिनभर हुई बारिश से अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की कमी आई। बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलजमाव हो गया। वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर गाड़ी चलानी पड़ी। इस माह अब तक की यह सबसे ज्यादा बारिश है। बीएयू के मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका है।
आगे क्या: अभी दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम
पटना। बुधवार को भी पटना समेत राज्य के अधिकांश भागों में दिनभर रूक- रूक कर बारिश होती रही। रोहतास, कैमूर, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, अररिया एवं औरंगाबाद जिले में भारी बारिश हुई। जबकि राज्य के दक्षिण, उत्तर मध्य, उत्तर पूर्व भागों के अधिकांश स्थानों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा।