रील बनाने के चक्कर में जोखिम में जान… बाइक सवारों ने किया स्टंट, अब पुलिस कर रही तलाश

bike 1699089366

रील के चक्कर युवा हुड़दंग मचाकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। बरेली में इसी तरह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बाइक सवार युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।

यातायात माह में पुलिस लोगों को नियम-कायदे बता रही है। वहीं, कुछ युवा स्टंट कर रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वह अपने साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। बरेली में स्टेडियम रोड पर ऐसी ही हरकत सामने आई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर शिकायत के बाद पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह ईंट पजाया चौराहा से स्टेडियम रोड के बीच का बताया जा रहा है। इसमें लहराती बाइक पर तीन युवा दिख रहे हैं। बीच में बैठा युवक चलती बाइक पर लेटी हुई अवस्था में है और पीछे बैठे साथी के घुटनों पर गर्दन रखी हुई है।

इनके पीछे एक अन्य बाइक पर कोई और शख्स चल रहा है, जो इनकी हरकतों की वीडियो बना रहा है। वीडियो 15 सेकेंड का ही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यातायात व बारादरी थाना पुलिस को जांचकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पुलिस अब बाइक सवारों को तलाश कर रही है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.