बेतिया: बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नरकटियागंज-सुगौली रेलखंड के बेतिया स्टेशन स्थित पूर्वी गुमटी के समीप गुरुवार को सवारी ट्रेन की चपेट में आने से तीन किशोर की मौत हो गई।
रेलवे सुरक्षा बल के थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन जो मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज को जाती हैं, उसके ड्राइवर नीरज कुमार ने स्टेशन अधीक्षक (बेतिया) संजय कुमार को जानकारी दी है कि पूर्वी गुमटी के समीप बारी टोला के पास पिलर संख्या 207/08 कुछ बच्चे मोबाइल से रील बना रहे थे। हॉर्न देने के बावजूद भी बच्चे नहीं हटे जिसके कारण तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। पैसेंजर ट्रेन के चालक की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तो घटना स्थल से शव गायब थे, रेलवे ट्रैक पर खून के छींटे मिले। वहीं, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक विवेक दीप ने बताया कि शव परिजन लेकर चले गए है। वे पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे है।
बताया जाता है कि मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकबरनगर निवासी अली इमाम के पुत्र फुरकान अली (15), बारी टोला के अतुल्लाह मियां के पुत्र समीर आलम (14) तथा बेलदारी के कैमुद्दीन कोर के पुत्र शदाब (16) शामिल है। सूचना पर रेलवे व मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन, शव घटना स्थल से बरामद नहीं हुआ। केवल खून के धब्बे रेलवे ट्रैक के पास मिले।