ऑस्ट्रेलिया के हलक में अटकी जान, भारत के खिलाफ मैच से पहले आई मुसीबत
T20 World Cup 2024 में भारत का सुपर-8 में अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ये मैच जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया इस मैच को हारती है तो उसके टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरे ज्यादा हैं। इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए आफत बनकर उभरी है। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया पर कैसा खतरा मंडरा रहा है।
एक दिन पहले बिगड़ गया मौसम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच सेंट लूसिया में डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले यहां हुई तेज बारिश ने ऑस्ट्रेलिया की धड़कन बढ़ा दी है। मौसम वेबसाइट के मुताबिक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जाने वाले मैच में 30-40 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है।
https://x.com/CricCrazyJohns/status/1804885719552545145
बारिश हुई तो ऑस्ट्रेलिया का किस्सा तमाम
ऑस्ट्रेलिया को पिछले मैच में अफगानिस्तान ने करारी शिकस्त दी थी। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये मैच जीतना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ जाएगी। बारिश से मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के 1 अंक मिलेंगे। इससे ऑस्ट्रेलिया के 3 मैच में 3 अंक होंगे। इसके बाद अगर अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो वह 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।
https://x.com/chikuone8/status/1805088317807141110
भारत को मिलेगा फायदा
अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो भारतीय टीम 5 अंक के साथ ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में एंट्री करेगा। सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, अगर भारत मैच बड़े अंतर से हार जाता है और अफगानिस्तान अपना मैच बांग्लादेश से कम अंतर से जीतता है या हार जाता है तो भारत दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में एंट्री करेगा। ऐसे में भारत का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से सामना होगा।
https://x.com/SitarahAnjum/status/1805107802513273163
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.