सिगरेट की राख के चक्कर में ‘खाक’ हो गई जिंदगी, पार्टी करते 33वीं मंजिल से गिरकर मौत

GridArt 20231231 143238678

बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जो नए साल की तैयारी में देर रात तक पार्टी कर रहा था, केआर पुरा के पास भट्टरहल्ली में अपने दोस्त के फ्लैट की 33वीं मंजिल की बालकनी से दुर्घटनावश गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटमना पूर्वी बेंगलुरु, शुक्रवार की सुबह घटी है.

रिपोर्ट प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक दिव्यांशु शर्मा सिगरेट की राख फेंकने की कोशिश में फिसल गया था और अपार्टमेंट परिसर के वॉकिंग ट्रैक के पास गिर गया था. दिव्यांशु उत्तर प्रदेश से थे और कोडिगेहल्ली (केआर पुरा) में रहते थे.

पुलिस ने कहा कि उनके पिता एक सेवानिवृत्त भारतीय वायु सेना कर्मचारी हैं जो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होरमावु में रहते हैं. गुरुवार की रात दिव्यांशु और तीन अन्य दोस्त एक अन्य दोस्त मोनिका के फ्लैट पर गए और एक साथ फिल्म देखने के लिए व्हाइटफील्ड के एक मॉल में गए.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि ‘फिल्म पहले ही शुरू हो चुकी थी, वे इंदिरानगर के एक पब में चले गए. वे लगभग 2.30 बजे घर लौट आए. जबकि उनके दोस्त बेडरूम में सोए थे, शर्मा लिविंग रूम में सो गए.’

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.