बिहार में रोहतास जिले सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरोज गांव निवासी मोहम्मद अनवर खेत में घास काटने गया हुआ था। इसी दौरान वज्रपात हुआ। इस घटना में मोहम्मद अनवर की झुलसकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छा गया।