बिहार में कहर बरपा रही आकाशीय बिजली, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे

GridArt 20240625 170328483 jpg

आकाशीय बिजली गिरने से बेतिया में एक महिला की मौत हो गई है और एक तीन वर्षीय बच्ची झुलस गई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी. तभी बारिश होने लगी और घर पर ही ठनका गिर गया, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक 3 वर्षीय बच्ची झुलस गई, जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है।

ठनका गिरने से महिला की मौत: घटना जिले के कंगली थाना क्षेत्र के सेनुवरिया गांव की है, जहां ठनका गिरने से एक 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई है और एक तीन वर्षीय बच्ची भी झुलस गई है. बताया जाता है कि सुबह बारिश होने के दौरान घर पर ही ठनका गिर गया. इसमें महिला और महिला की बहन की तीन वर्षीय बेटी झुलस गए।

“बेटी घर पर मां से पूछ रही थी कि मां खाने में क्या बनेगा. मैं अपने नवासे को खेला रहा था. तभी ठनका गिरा और हमसब बेहोश हो गए. होश आया तो देखा कि बेटी की मौत हो गई है.”- मृतक महिला के पिता

तीन साल की बच्ची झुलसी: आनन फानन में दोनों को सिकटा पीएससी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया है, जहां उसका उपचार जारी है।

1 महीने पहले मायके आई थी महिला: वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया है और परिजनों को शव सौंप दिया है. मृत महिला की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के राजपुर मठिया बरही टोला निवासी मंतोष साह की 22 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है. मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. महिला का एक 6 महीने का बच्चा भी है. महिला अपने मायके एक महीने पहले आई हुई थी।

अबतक 6 लोगों की मौत: मोतिहारी के तुरकौलिया में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई. चरगाहा पंचायत के वार्ड नंबर चार स्थित परशुरामपुर गांव का निवासी किशोर खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ने गया था. वहीं रोहतास में भी आकाशीय बिजली ने एक की जान ले ली. बक्सर में 3 की मौत हुई है. जिले के सोनवर्षा ओपी के मणिया और सारा में आंधी-पानी में आम चुनने के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर दो बच्चों व एक युवक की मौत हो गई. साथ ही दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।

मृतकों की पहचान सारा गांव निवासी मिथिलेश साह के पुत्र प्रिंस कुमार (12 वर्ष) और धर्म देव राम के पुत्र अंगद कुमार (19 वर्ष) तथा मणिया गांव अपनी ननिहाल आए अमेहता निवासी संतोष यादव के पुत्र अंकित कुमार उम्र (09 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं बेतिया में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई और एक बच्ची झुलस गई है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.