पंचायत वेब सीरीज के ‘भूतिया पेड़’ की तरह समस्तीपुर में है ‘भूतहा ट्रांसफॉर्मर’! भूत भगाने के लिए ग्रामीणों ने की विशेष पूजा

GridArt 20240803 114839664

बिहार के समस्तीपुर में ट्रांसफॉर्मर पर भूत होने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. सुनने में ये अविश्वसनीय वाकया लगता है लेकिन ग्रामीण इतने डरे हुए हैं कि भूत को सच मानकर उससे मुक्ति पाने के लिए झाड़-फूंक के साथ-साथ विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. स्थानीय भगत (पूजा कराने वाले) की मदद से ग्रामीणों ने विशेष पूजा की है ताकि भूतहा ट्रांसफॉर्मर से पीछा छूटे।

भूतहा ट्रांसफॉर्मर से मुक्ति के लिए पूजा: ये मामला समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखण्ड स्थित रहटोली गांव के वार्ड संख्या 5 का है. जहां स्थित बिजली के ट्रांसफॉर्मर को लोग भूतहा ट्रांसफॉर्मर मानने हैं. लोगों का मानना है कि भूत-प्रेत के कारण बार-बार ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाती है. आखिरकार इससे बचने को लेकर सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण और भगत ने ढोल नगाड़े के साथ भूत भगाने के लिए विशेष पूजा शुरू की।

ट्रांसफॉर्मर पर भूत का निवास’: वैसे इसे अंधविश्वास कहें या बेवकूफी लेकिन यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में इस ट्रांसफॉर्मर में अचानक कई बार आग लगी है. बार-बार संबंधित विभाग से शिकायत के बाद बिजली मिस्त्री इसका मरम्मत तो कर देता हैं लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से अगलगी की घटना घट जाती है।

क्या कहते हैं ग्रामीण?: ग्रामीणों का कहना है कि मिस्त्री भी मानता है कि ट्रांसफॉर्मर में आग लगने के पीछे की वजह तकनीकी समस्या नहीं बल्कि अदृश्य शक्ति है. उसकी मानें तो इस ट्रांसफॉर्मर पर भूत-पिचास का साया है. भूत के कारण ही बार-बार इस ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटना बार-बार घटती है. आखिरकार ग्रामीणों ने इस ट्रांसफॉर्मर से भूत भगाने को लेकर गांव के ही एक भगत के जरिये यहां विशेष पूजा का आयोजन किया. पूरे गांववालों के बीच इस ट्रांसफॉर्मर से भूत भगाने को लेकर भगत ने पूजा की।

“बार-बार ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाती है. लोगों का मानना है कि ट्रांसफॉर्मर पर भूत-पिचास का साया है. उसे भगाने को लेकर आयोजित इस विशेष पूजा के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे. पूजा के बाद राहत की बात ये है कि पुजारी भगत ने यह साफ किया है कि इस ट्रांसफॉर्मर पर अब भूत-पिचास का साया नहीं है. वहीं इस समस्या का समाधान बिजली विभाग के जेई से कराने का सुझाव भी दिया है.” सरोज कुमार, ग्रामीण

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts