जमीन की जमाबंदी को आधार से करा लें लिंक…आपको मिलेंगे कई फायदे, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बताया कैसे करना है काम…

IMG 0508IMG 0508

जमीन की जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक किया जाएगा. यह काम अब जरूरी हो गया है. ऐसा इसलिए क्यों कि यह काम नहीं करने पर अंचल कार्यालय से जमाबंदी लॉक की जा सकती है. जमीन की जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक करने से जमीन से जुड़ी सेवाओं में पारदर्शिता आयेगी. साथ ही फर्जीवाड़े पर भी लगाम लगेगा.linking-land-bihar-jamin-jamabandi-with-
आप भू स्वामी हैं, और आपकी जमाबंदी आधार से लिंक नहीं हुई है तो लिंक करा लें. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है . विभाग की तरफ से बताया गया है कि जमाबंदी को आधार से लिंक करने की क्या प्रक्रिया क्या है? इसके फायदे भी बताये गए हैं.

जमाबंदी को आधार से कैसे करें लिंक, जानें….

अपने नजदीकी राजस्व कर्मचारी या अंचल कार्यालय से संपर्क करें.

आधार कार्ड और जमीन से जुड़े कागजात जैसे जरूरी दस्तावेज साथ ले जाएं.

राजस्व कर्मी-अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच के बाद आपकी जमाबंदी को आधार से लिंक कर देंगे.

जमाबंदी के आधार लिंकिंग का ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें?

बिहार भूमि पोर्टल https://biharbhumi.bihar.gov.in/

‘आधार/मोबाइल सीडिंग स्टेटस चेक करें’ के विकल्प पर क्लिक करें.

जमीन की जानकारी भरकर लिंकिंग स्टेटस चेक करें.

आधार लिंक करने के क्या फायदे हैं….

आधार को जमाबंदी से लिंक करने पर जमाबंदी में कोई बदलाव होता है तो इसकी जानकारी आपको सीधे मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से मिल जायेगी. आधार को जमाबंदी से लिंक करने पर आपकी जमाबंदी के खिलाफ कोई म्यूटेशन आवेदन दाखिल होता है तो इसकी जानकारी भी मोबाइल पर आ जायेगी. इससे भूमि रिकॉर्ड में पारदर्शिता बढ़ेगी, भूमि संबंधी विवाद कम होंगे और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा. भूमि संबंधी दस्तावेजों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित होगी.

राजस्व विभाग की सेवाएं ऑनलाइन मिल रहीं..

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/LRC  आपने अभी तक अपनी जमाबंदी को आधार से लिंक नहीं किया है, तो नजदीकी अंचल कार्यालय में जाएं.

whatsapp