बिहार में शराबबंदी फेल, बांका में पुलिस ने तालाब से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

GridArt 20231228 171928827GridArt 20231228 171928827

बांका में अब तालाब में मछली की जगह शराब माफिया शराब पालने में लगे है। मामला चान्दन थाना क्षेत्र के गोनोबारी यादव लाइन होटल के ठीक सामने लगभग 100 मीटर की दूरी पर बने तालाब में सामने आया है। जहाँ चान्दन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

दरअसल बिहार में शराब बंदी है लेकिन दारू खुलेआम बिक रहा है। पुलिस प्रशासन भी लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। धंधेबाज फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं। चान्दन प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया की पांच दिन पहले तालाब के बगल से चार बोरा विदेशी शराब बरामद किए थे।

इसी कड़ी में शक होने पर आज तालाब में खोजबीन शुरू किया तो भारी मात्रा में तालाब से शराब बरामद हुआ। मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर थानाध्यक्ष को शराब माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही।

उन्होंने कहा की बांका पुलिस शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है और तस्करों की गिरफ्तारी भी हो रही है। उन्होंने कहा की शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी चलता रहेगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp