बिहार में फेल है शराबबंदी, धड़ल्ले से हो रही होम डिलीवरी

Yadav tejashwi

मधुबनी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार नशामुक्त राज्य बने और राजस्व भी बढ़े। क्योंकि अभी की शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। शहर से लेकर गांव तक होम डिलीवरी हो रही है। अपराध बढ़ता जा रहा है, पुलिस शराब में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि अपराध का ग्राफ तेजी से उपर जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। ऐसे में लोग अब अपराध को देखने और सुनने के आदी हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष शनिवार को परिसदन में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। इन्होंने कहा कि शराब के मामले को लेकर हर पार्टी, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशासन के लोगों के साथ बैठक कर विमर्श की जरूरत है।

ताकि राज्य हित में बेहतर निर्णय हो सके। मधुबनी लोकसभा के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में जाने से पूर्व तेजस्वी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिलास्तर तक के कार्यकताओं से विचार कर रहे हैं। ताकिपार्टी के लिए रूपरेखा तैयार हो।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.