बिहार से 1 घंटे में शराबबंदी हटेगी, बोले PK- तेजस्वी क्या मोदी के खिलाफ भी लड़ूंगा चुनाव

Prashant KishorePrashant Kishore

“तेजस्वी क्या मोदी के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगा. पार्टी से मैं बड़ा नहीं हूं.पार्टी जहां बोलेगी मैं वहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. इतना जान लीजिए कि अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. जन सुराज की सरकार बनी तो 1 घंटे में शराबबंदी कानून वापस होगा. पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. किसी से कोई गठबंधन नहीं होगा.” ये बातें जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर का कहना है.

वैशाली में प्रशांत किशोर: दरअसल, बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी दल अपनी तैयारी में जुट गया है. गुरुवार को वैशाली में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष होगा.

सरकार बनी तो 1 घंटे में शराबबंदी हटेगा: प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कहां लागू है. शराबबंदी लागू हो तब तो हटाने की बात हो शराबबंदी के नाम पर शराब की दुकान बंद हैं होम डिलीवरी हो रहे हैं. अगर बिहार में जन सुराज की सरकार बनती है तो 1 घंटे के अंदर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा. इससे कोई फायदा नहीं है. घर-घर होम डिलीवरी हो रही है. बिहार जैसे गरीब राज्य का 15 से 20000 करोड़ का हर साल नुकसान हो रहा है.

मोदी के खिलाफ भी लड़ सकते हैं चुनाव: पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रशांत किशोर पार्टी से ऊपर नहीं है. अगर दल के साथी तय करते हैं कि चुनाव लड़ना है तो मैं भी चुनाव लड़ूंगा. दल में चुनाव लड़ने की प्रक्रिया चल रही है आवेदन दिया जा रहा है. कुछ साथियों ने राघोपुर से मेरे नाम का आवेदन भरा है. अभी यह तय नहीं हुआ है कि मैं लडूंगा कि नहीं लड़ूंगा. तेजस्वी क्या है दल कहेगा तो मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.

‘मैं बिजनेसमैन हूं चारा चोर नहीं’: प्रशांत किशोर से जब यह पूछा गया कि आरजेडी आपको बिजनेसमैन कहती है तो उन्होंने जवाब में कहा हमने तो पहले ही कहा कि मैं बिजनेसमैन हूं चोर तो नहीं हूं. किसी के यहां डाका तो नहीं डालते हैं, शराब माफिया तो नहीं हूं. चारा चोरी तो नहीं किया बिजनेसमैन हूं. बिहार के लोगों को अपने बच्चों के पढ़ाई और रोजगार के लिए वोट देना चाहिए.

बिहार में त्रिकोणात्मक संघर्ष: प्रेस वार्ता के दौरान प्रशांत किशोर ने दावा किया कि बिहार में त्रिकोणात्मक संघर्ष दिख रहा है. यहां पर बहुत दिनों के बाद 20-25 सालों में पहली बार एक प्रॉपर त्रिकोणीय मुकाबला होगा जिसको जनता आशीर्वाद देगा वही जीतेगा.

नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि किसी की भी सरकार बनेगी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. नीतीश कुमार जी के चेहरे पर अब मुहर नहीं लगने वाला है. जनता देख चुकी है इस आदमी के पास अगर 10 या 20 एमएलए भी जीता देंगे तो यह आदमी बिहार का सौदा करने में 1 मिनट भी नहीं हिचकिचाएगा.

“नीतीश अभी भाजपा के साथ है क्या आपने कभी सुना है मीडिया बता रही है. नीतीश के समर्थन से देश की सरकार चल रही है. नीतीश ने कभी कहा कि बिहार में चीनी मिल चालू होगा तो समर्थन देंगे या एक भी फैक्ट्री लग जाएगी तो समर्थन देंगे. नीतीश को इसकी चिंता नहीं है नीतीश को चिंता है कि जो हमको मुख्यमंत्री बनाएगी उसको समर्थन देंगे.” – प्रशांत किशोर, जन सुराज प्रमुख

पार्टी सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव: एक अन्य सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि 2025 में जन सुराज 243 सीट में चुनाव लड़ेगा और 2029 में भी 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के पहले समझौता न चुनाव के बाद में समझौता. प्रशांत किशोर को कोई घबराहट नहीं है जब तक इसको नहीं सुधरेंगे चाहे 10 साल लगे 15 साल लगे हमने अपना जीवन इसके लिए समर्पित किया है.

whatsapp