भागलपुर। सैंडिस कंपाउंड में जिस जगह पर डिज्नीलैंड लगा था उसी जगह पर काफी संख्या में शराब की खाली बोतल मिली है। बुधवार को शराब की खाली बोतल होने की सूचना पर तिलकामांझी पुलिस जांच के लिए वहां पहुंची। सवाल है कि उस जगह पर उतनी संख्या में शराब की खाली बोतल कैसे मिली। क्या डिज्नीलैंड की आड़ में शराब पार्टी हो रही थी। इससे साफ है कि शहरी क्षेत्र में शराब की डिलीवरी धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस शराब की बोतल देख वहां से चली गई जबकि बोतल वहीं पड़ी रही।
मेला खत्म होने के बाद सैंडिस में बिखरी गंदगी
भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में लगे मेले का बुधवार को समापन हो गया। इसके बाद मैदान में गंदगी फैली रही। प्लास्टिक की प्लेट, कपड़े का कतरन समेत अन्य बेकार सामान पड़े हुए थे। पूरे मैदान में गंदगी होने से आमलोगों को काफी परेशानी हुई। मेयर ने कहा कि सफाई करवाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी को निर्देश दिया गया है। वहीं, सैंडिस कंपाउंड की देखरेख करने वाली एजेंसी के मैनेजर मुकेश ठाकुर ने बताया कि मेला संचालक को फोन कर इसे साफ करने को कहा गया।