बिहार में पुलिस की वर्दी में शराब पार्टी! वीडियो हुआ वायरल तो SP ने लिया एक्शन, 2 चौकीदार सस्पेंड

SuspendedSuspended

बिहार में दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना के दो चौकीदारों (2 watchmen suspended) का शराब पीने के आरोप में निलंबित कर (Liquor Party In Darbhanga) दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने अंचल पुलिस निरीक्षक, बहेड़ा को बहेड़ी थाना अंतर्गत शराब का सेवन करते हुए वायरल वीडियो का जांच करने का निर्देश दिया था। अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा ने जांचोपरांत वायरल हो रहे वीडियो को सत्य पाते हुए जांच प्रतिवेदन समर्पित किया है।

अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा की ओर से समर्पित जांच प्रतिवेदन के आधार पर चौकीदार संख्या 1/5 विजय पासवान महाल चौकीदार बहेड़ी एवं चौकीदार 3/6 अवधेश पासवान महाल चौकीदार अटहर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त निलंबित दोनों चौकीदार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

whatsapp