शराब पीने वाले पियक्कड़ों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने अपनी आबकारी नीति में शराब पीने वाले लोगों को बड़ी रहती है।
अब 5 जनवरी तक शराब की दुकानों और बीयर बार को बंद करने की कोई बंदिश नहीं रहेगी। 21 दिसंबर से 5 जनवरी तक शराब की दुकान और बीयर बार में शराब बेचने की समय सीमा समाप्त हो गई है।
यानी अब 24 घंटे भी शराब की दुकान खोली जा सकती हैं। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय लिया है कि नव वर्ष के दौरान प्रदेश में पर्यटन स्थलों में आने वाले पर्यटकों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
उनके लिए अब प्रदेश भर में शराब की दुकान और बीयर बार 24 घंटे खुले रहेंगे। आबकारी एवं कराधान विभाग ने क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया है।
सरकार के इस निर्णय से शराब कारोबारी को बड़ी राहत मिलेगी एवं क्रिसमस व नव वर्ष पर हिमाचल प्रदेश घूमने वाले पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा।