MotihariBihar

भारत -नेपाल बॉर्डर के पास शराब तस्करों का तांडव, SSB के जवानों को लाठी-डंडे से पीटा

बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां भारत-नेपाल बॉर्डर के पास कुछ शराब माफियाओं ने SSB जवानों की पिटाई कर दी है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शराब माफिया सीमा सुरक्षा बल के जवान की पिटाई कर रहे हैं। वहां काफी भीड़ नजर आ रही है। यह भारत-नेपाल सीमा के पास पिलर संख्या 346/2 की घटना है। हालांकि, फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

जानकारी के मुताबिक, एसएसबी के जवान बाइक से जा रहे थे तब उन्होंने एक अन्य बाइक पर लदी शराब को देखा था उसे रोका था। मोटरसाइकिल पर बोरी में रखकर शराब ले जाया जा रहा था। इसके बाद कई लोग वहां शराब तस्करों की मदद करने पहुंच गए। इन लोगों ने लाठी-डंडे से एसएसबी जवानों की पिटाई कर दी। दोनों ही जवानों की बुरी तरह से पिटाई की गई है। इस घटना को लेकर कुनवा चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि, यह दोनों जवान 2 अक्टूबर को अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। एसएसबी के जवानों ने देखा कि बाइक पर दो बोरियों में शराब लेकर कुछ तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। जब इन जवानों ने इस तस्कर को रोकने का प्रयास किया तो वो मोटरसाइकिल छोड़ कर गांव की तरफ भागा। इसके बाद शराब तस्करों का गैंग वहां पर लाठी-डंडा लेकर पहुंच गया। इन सभी ने दोनों एसएसबी जवानों की बुरी तरह से पिटाई की गई है।

इधर, यह भी कहा जा रहा है कि एसएसबी के जवानों की पिटाई करने में नेपाल का शराब कारोबारी भी शामिल था और उसके हाथ में भी डंडा था। हालांकि, भारत की तरफ से कुछ ग्रामीणों ने इन जवानों को बचाने में मदद की है। जानकारी के मुताबिक, इस कांड में आधा दर्जन नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास