बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां भारत-नेपाल बॉर्डर के पास कुछ शराब माफियाओं ने SSB जवानों की पिटाई कर दी है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शराब माफिया सीमा सुरक्षा बल के जवान की पिटाई कर रहे हैं। वहां काफी भीड़ नजर आ रही है। यह भारत-नेपाल सीमा के पास पिलर संख्या 346/2 की घटना है। हालांकि, फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के मुताबिक, एसएसबी के जवान बाइक से जा रहे थे तब उन्होंने एक अन्य बाइक पर लदी शराब को देखा था उसे रोका था। मोटरसाइकिल पर बोरी में रखकर शराब ले जाया जा रहा था। इसके बाद कई लोग वहां शराब तस्करों की मदद करने पहुंच गए। इन लोगों ने लाठी-डंडे से एसएसबी जवानों की पिटाई कर दी। दोनों ही जवानों की बुरी तरह से पिटाई की गई है। इस घटना को लेकर कुनवा चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि, यह दोनों जवान 2 अक्टूबर को अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे। एसएसबी के जवानों ने देखा कि बाइक पर दो बोरियों में शराब लेकर कुछ तस्कर भारत की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। जब इन जवानों ने इस तस्कर को रोकने का प्रयास किया तो वो मोटरसाइकिल छोड़ कर गांव की तरफ भागा। इसके बाद शराब तस्करों का गैंग वहां पर लाठी-डंडा लेकर पहुंच गया। इन सभी ने दोनों एसएसबी जवानों की बुरी तरह से पिटाई की गई है।
इधर, यह भी कहा जा रहा है कि एसएसबी के जवानों की पिटाई करने में नेपाल का शराब कारोबारी भी शामिल था और उसके हाथ में भी डंडा था। हालांकि, भारत की तरफ से कुछ ग्रामीणों ने इन जवानों को बचाने में मदद की है। जानकारी के मुताबिक, इस कांड में आधा दर्जन नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज की गई है।