जलालपुर। सारण के कोठेयां गांव में रविवार की देर शाम छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब धंधेबाजों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला किया। हमले में जलालपुर के थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घायलों में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। सभी का जलालपुर के सामुदायिक अस्पताल में इलाज किया गया। पुलिस की टीम गांव में शराब होने की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गई थी। पुलिस ने मौके से शराब बरामद भी की। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया लक्ष्मण कुमार मांझी, शराब धंधेबाज दहारू मांझी व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया।