हरियाणा से हो रही थी शराब की तस्करी, पोल से टकरायी कार तब जाकर हुआ खुलासा
यह खेप हरियाणा से आई थी और एक लग्जरी वाहन में लोड थी. वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पोल से टकरा गई, जिससे चालक घायल हो गया और मौके से भाग गया.
मुजफ्फरपुर में शराब जब्त: पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. गाड़ी में एक और व्यक्ति मौजूद था जो हादसे में जख्मी हो गया है. जख्मी शख्स को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल शख्स मुख्य सप्लायर उत्तम कुमार बताया जाता है, जो हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है.
कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से मामले का खुलासा:मामला जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बल्मी चौक के पास का है. दरअसल मोहमदपुर बल्मी चौक के पास एक टाटा लग्जरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद जब लोग मौके पर उमड़ पड़े तो देखा उसमें एक शख्स घायल है और गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप लोड है.
पुलिस की गिरफ्त में घायल सप्लायर: जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची मोतीपुर थाने की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और घायल सप्लायर को इलाज के लिए मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया. पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला एक धंधेबाज शराब की खेप लेकर पहुंचा था.
“शराब से लोड कार की पोल से टक्कर हो गई . इस दौरान सड़क दुर्घटना के बाद चालक मौके से भागने में सफल रहा, जबकि धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त में है. इस दौरान कार क्षतिग्रस्त हो गयी है और इस क्षतिग्रस्त कार में शराब की खेप मिली है. करीब 500 लीटर शराब बरामद की गई है. फरार चालक की तलाश जारी है.”- विद्या सागर, एसपी ग्रामीण, मुजफ्फरपुर
फरार ड्राइवर की तलाश जारी: फिलहाल घायल युवक से पुलिस पूछताछ करेगी. इस घटना से एक बार फिर अवैध शराब की तस्करी का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर में अवैध शराब की तस्करी लगातार जारी है. ऐसे में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है और नए साल को लेकर शराब तस्करों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.