पूर्णिया में दूध कंपनी के कंटेनर से 80 लाख की शराब जब्त
पूर्णिया। दूध कंपनी के लोगो लगे गाड़ी से करीब 80 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की गयी है। दूध कंपनी के कंटेनर को ट्रक में लोड कर अच्छी तरह से सील कर दिया गया था, जिसे सदर थाना लाकर तोड़ा गया तो एक ही ब्राण्ड की 766 कार्टून कुल 6894 लीटर शराब बरामद की गई। यूपी नम्बर के ट्रक पर रखे कन्टेनर में शराब की यह खेप आसाम से बिहार पहुंची थी।
एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार दोपहर करीब तीन बजे मद्यनिषेध विभाग पटना से जिला आसूचना इकाई और भट्ठा टीओपी प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार को सूचना मिली कि अररिया से एक लाल रंग के ट्रक पर एक कन्टेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब का खेप जीरोमाइल होते हुए ले जायी जा रही है। इसके बाद सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्रत्त् बल कुछ देर पश्चात जीरोमाइल गोलम्बर पहुंचकर उस वाहन का इंतजार करने लगे। इसी दौरान ट्रक को पुलिस बल के द्वारा रोका गया। उस पर सवार लोगों से पूछताछ करने पर उनकी पहचान यूपी के हापुड़ जिले के अन्नीपुर डीभाई निवासी जुबैर एवं हापुड़ जिले के देहात थानान्तर्गत गौन्दी निवासी मो खालिद के रूप में हुई। पकड़ाए व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग इस शराब को तिनसुकिया से लोड करके बिहार में ले जा रहे थे। इस छापेमारी के दौरान बरामद कागजात बिल्टी आदि फर्जी मिले।
सहरसा में 700 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट
सोनवर्षा राज। बसनही थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी कर विभिन्न जगहों से करीब 700 लीटर शराब बनाने वाला अर्धनिर्मित शराब को नष्ट करते हुए करीब बीस लीटर अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि करीब 700 लीटर शराब बनाने का जावा अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया।
खगड़िया। जिले में पुलिस ने अलग-अलग छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद की। वही एक कार भी जब्त किया गया। मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक कार से 118 लीटर विदेशी शराब शनिवार की देर रात बरामद की। रविवार को इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब पकड़ी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.