ट्रक की केबिन में छुपाकर ले जाई जा रही 5 लाख रुपये की शराब ट्रक सहित जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Illigal Liquor

अजमेर जिले के मांगलियावास थाना अंतर्गत सराधना में की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक की केबिन में छुपाकर ले जाई जा रही 5 लाख रुपये की शराब के 76 कार्टन जब्त किए है व ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया गया है। टीम को ट्रक में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी।

इस पर मांगलियावास थानाधिकारी सुनील ताडा ने टीम का गठन कर सरधना नेशनल हाईवे 8 पर नाकाबंदी की। ट्रक को रुकवाकर चेकिंग की गई, जिसमें अंग्रेजी शराब के 76 कार्टन बरामद हुए। पूछताछ के बाद चित्तौड़गढ़ निवासी ट्रक ड्राइवर धनराज खारोल (50) पुत्र रूपलाल को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि शराब की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है। ड्राइवर शराब कहां लेकर जा रहा था, इस बारे में पूछताछ जारी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.