बिहार-झारखंड के 14 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी, एक महिला भी शामिल, गिरफ्तार करने या करवाने वाले को मिलेगा इनाम

GridArt 20240719 115751549

बिहार के गया में फरार चल रहे और कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है. इसे लेकर गया एसएसपी आशीष भारती की ओर से अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. इन अपराधियों में प्रत्येक पर 50 हजार का इनाम रखा गया है. कुल 14 अपराधियों की लिस्ट जारी हुई है. वहीं गया पुलिस ने अपना मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, ताकि आम नागरिक भी इन अपराधियों के बारे में सूचना दे सके।

अपराधियों पर 7 लाख का इनाम: बता दें कि सभी अपराधियों को मिलाकर कुल 7 लाख का इनाम रखा गया है. जो पुलिसकर्मी इन अपराधियों में से किसी की गिरफ्तारी करते हैं उसे 50 हजार का इनाम दिया जाएगा. वहीं आम नागरिक इन अपराधियों में से किसी को पकड़वाने में पुलिस की मदद करता है तो संबंधित शख्स को इनाम की राशि दी जाएगी. उसकी गोपनीयता भी रखी जाएगी।

इन अपराधियों की लिस्ट जारी: इनामी अपराधियों की लिस्ट में बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं. इसमें उत्तम कुमार यादव सूरही चतरा झारखंड, सोनू कुमार देहरा इमामगंज गया, नीरज दास पहरा परैया, अजय पासवान उर्फ बहर पिंडरा हंटरगंज, झारखंड, भोलू ठाकुर उर्फ रंजीत ठाकुर गजराडीह रोशनगंज गया, चंदन कुमार बरवाडीह भदवर गया, मुकेश कुमार ननौक मुफस्सिल गया, गुड्डू पासवान कुशापी टिकारी गया, बिजली पासवान कमलदह परैया गया निवासी है।

एक महिला अपराधी भी शामिल: कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में तेलारी नीमचक बथानी गया की महिला अपराधी, गुड्डू चौहान गणपत नगर नीमचक बथानी, रवि चौहान गणपत नगर नीमचक बथानी, विवेक यादव माधव बीघा नीमचक बथानी, ब्रजेश पासवान आरीपुर विष्णुपद शामिल है. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 14 इनामी अपराधियों की सूची जारी की गई है. उनकी गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम दिया जाएगा।

“अगर कोई आम व्यक्ति अपराधियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस का सहयोग करता है, तो उसे भी इनाम दिया जाएगा. कुल 14 अपराधियों की सूची जारी की गई है, जिसमें कुछ झारखंड के रहने वाले भी शामिल हैं. वहीं, इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गया पुलिस कार्रवाई कर रही है.”-आशीष भारती, एसएसपी, गया

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.