International News

LIVE: नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने अंतरिम सरकार के प्रमुख, खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान लौट रहे बांग्लादेश

बांग्लादेश में सियासी संकट जारी है। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। हिंसा में अब तक 440 लोगों की मौत हो चुकी है।

ढाका: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हालात तेजी से बदल रहे हैं। बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने यह जानकारी दी है। यह निर्णय राष्ट्रपति शहाबुद्दीन और ‘छात्र आंदोलन’ के समन्वयकों के बीच हुई बैठक में लिया गया। इस बैठक में तीनों सशस्त्र बलों के प्रमुख भी मौजूद थे। प्रेस सचिव ने कहा कि अंतरिम सरकार के अन्य सदस्यों के नाम विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद तय किए जाएंगे। इस बीच खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान बांग्लादेश लौट रहे हैं। वह शाम के समय ढाका में एक रैली में शामिल होंगे। तारिक सालों से लंदन में रह रहे थे, लेकिन अब शेख हसीना के पलायन के बाद वापस वतन लौट रहे हैं।

कितने लोगों की हुई मौत

बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 440 हो गई है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के मुताबिक शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हिंसा प्रभावित देश में सेना स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है। पुलिस और सेना सड़कों पर गश्त कर रही है।

ढाका से दिल्ली लाए गए 205 लोग

एअर इंडिया ने बुधवार सुबह नई दिल्ली से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीच एक विशेष उड़ान का संचालन किया, जिससे 6 बच्चों समेत 205 लोगों को भारत लाया गया।

अमेरिका ने बांग्लादेश में हिंसा की खबरों पर जताई चिंता

अमेरिका ने बांग्लादेश में धार्मिक और राजनीतिक समूहों के सदस्यों पर जारी हमले सहित सभी प्रकार की हिंसा पर गहरी चिंता जताई है।

खालिदा जिया के बेटे लौट रहे बांग्लादेश

खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान बुधवार को बांग्लादेश लौट रहे हैं। तारिक शाम के समय ढाका में एक रैली में शामिल होंगे। तारिक लंदन में रह रहे थे। शेख हसीना के पलायन के बाद वापस वतन लौट रहे हैं।

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास