Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लिव-इन में रह रहे प्रेमी जोड़े ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को लगा ली आग, दोनों की मौत; जानें वजह

ByKumar Aditya

नवम्बर 6, 2023
GridArt 20231106 223049521 scaled

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल ने खद को आग के हवाले कर अपनी जान दे दी। घटना बेंगलुरु के कोथनूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है। यहां लिव-इन में रह रहे कपल ने अपने घर पर आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल की 20 वर्षीय सौमिनी दास और केरल के 29 वर्षीय अभिल अब्राहम के रूप में की गई है।

शादीशुदा थी सौमिनी दास 

पुलिस के मुताबिक, रविवार को उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी। पुलिस ने बताया कि सौमिनी दास शादीशुदा थी और बेंगलुरु में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। उसकी मुलाकात अभिल अब्राहम से हुई, जो एक नर्सिंग होम में काम करता था। दोनों रिलेशनशिप में आए गए। बाद में बेंगलुरु के बाहरी इलाके में डोड्डागुब्बी गांव के एक फ्लैट में एक साथ रहने लगे। सौमिनी दास ने अपने पति से कहा था कि वह अब उसके साथ नहीं रह सकती और अपने नए साथी के साथ जीवन बिताना चाहती है।

पड़ोसियों ने सुनी चीखने की आवाज

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को उसके पति का फोन आया था। इसके बाद पता नहीं चला कि कपल के बीच क्या बातचीत हुई। पड़ोसियों ने कपल के चीखने की आवाजें सुनी थीं। जब तक वे उन्हें बचाने के लिए दौड़े, तब तक सौमिनी दास की जलकर मौत हो चुकी थी। उसके साथी अभिल अब्राहम को अधजले अवस्था में विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट किया गया, लेकिन रविवार रात को उसकी मौत हो गई। कोथनुरु पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *