Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

लिव-इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद प्रेमी ने खुद को किया सरेंडर

ByKumar Aditya

अगस्त 18, 2023
GridArt 20230818 120607349 scaled

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सुशांत गोल्फ सिटी के पैराडाइज क्रिस्टल अपार्टमेंट की है। यहां पर युवती अपने हत्यारे प्रेमी के साथ लिव-इन में रहती थी। आरोपी युवक ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने बताया कि युवती तलाकशुदा है और वह आरोपी युवक के साथ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट के सी ब्लॉक में फ्लैट नबंर 203 में रहती थी।

प्रेमिका के सिर और सीने में युवक ने मारी गोली

हत्यारे प्रेमी का नाम ऋषभ सिंह भदौरिया है जो कि प्रतापगढ़ का रहने वाला है। वहीं, युवती का नाम रिया गुप्ता है जो कि पिछले कई महीनों से ऋषभ के साथ लिव इन में रह रही थी। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना से पहले ऋषभ और रिया में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। जिसके बाद ऋषभ ने उसे गोली मार दी। ऋषभ ने रिया के सिर और सीने में गोली मारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद ऋषभ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

परिजन फ्लैट पहुंचे तो बेटी की लाश मिली

जानकारी के मुताबिक, ऋषभ अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद घर का दरवाजा बंद कर अपार्टमेंट के आस-पास ही घूमता रहा। इधर, लड़की के घर वाले काफी देर तक उसे फोन करते रहे। जब लड़की के फोन का कोई जवाब नहीं मिला तो वह बेटी के फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट का जैसे ही दरवाजा उन्होंने खोला तो देखा कि बेटी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

मामले में पुलिस कर रही जांच

घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और और जायजा लिया। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने युवती का शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे की असली वजह क्या थी उसकी जांच-पड़ताल पुलिस अभी कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *