पटना। नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ लोजपा (रामविलास) गुरुवार से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी। हर जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान की महासंकल्प सभा भी होगी।
पार्टी गुरुवार से सभी जिलों में अपनी चुनावी तैयारियों की जमीनी पड़ताल भी शुरू करेगी। इस दौरान जिला कमेटियों के कार्यों की समीक्षा होगी। बैठक में जिले की पूरी कमेटी, प्रखंड अध्यक्षों, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष समेत विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवार भी उपस्थित रहेंगे। बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी। प्रदेश लोजपा (रा) के प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती, बिहार के चुनाव सह प्रभारी सांसद राजेश वर्मा, बिहार सह संगठन प्रभारी कुमार सौरभ, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना, कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक सिंह की उपस्थिति में जिला लोजपा (रा) की बैठक होगी।