TechnologyGadgets

WhatsApp में चैट को इस तरह से करें लॉक, कोई भी नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट

आज शायद ही कोई ऐसा हो जिसके पास स्मार्टफोन हो लेकिन वह वॉट्सऐप का इस्तेमाल न करता हो। WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में करीब 2 अरब से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप अपने यूजर्स को कई तरह के प्राइवेसी फीचर भी देता है। इन्हीं फीचर्स में एक है चैट लॉक का फीचर। इस फीचर की मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को छुपा कर रख सकते हैं।

WhatsApp ने हाल ही में चैट लॉक फीचर को प्लेटफॉर्म से जोड़ा है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स किसी भी को भी अपना फोन अनलॉक करके दे सकते हैं। दरअसल पहले ऐसा था कि अगर आप किसी को अपना फोन अनलॉक करके देते हैं तो वह आपकी वॉट्सऐप चैट को एक्सेस कर सकता था जिससे प्राइवेसी ब्रीच होने का खतरा बना था लेकिन, अब ऐसा नहीं है। वॉट्सऐप के चैट लॉक फीचर की मदद से आप किसी एक चैट को भी लॉक कर सकते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप चैट लॉक में आप एक सीक्रेट कोड की मदद से किसी एक चैट को लॉक कर सकते हैं।

WhatsApp Chat Lock फीचर से आप किसी एक चैट को ही नहीं बल्कि किसी एक पर्सनल ग्रुप को भी लॉक करक सकते हैं। वॉट्सऐप का यह नया फीचर आपके फोन के लॉक फीचर से अलग होगा। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अब पूरे वॉट्सऐप को लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप कुछ जरूरी चैट्स को अलग अलग लॉक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप WhatsApp चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह से इस्तेमाल करें WhatsApp Chat Lock

  1. चैट लॉक फीचर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप पर जाएं।
  2. अब चैट बॉक्स के उस चैट पर जाएं जिसे लॉक करना या फिर हाइड करना चाहते हैं।
  3. अब उस चैट पर थोड़ी देर तक लॉन्ग प्रेस करके रखें।
  4. अब आपको 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. अब आपको यहां पर चैट लॉक फीचर का ऑप्शन दिख जाएगा।
  6. अब इस ऑप्शन पर क्लिक करके कॉन्टीन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  7. अब सिक्योरिटी के लिए आपसे पूछा जाएगा कि आप फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या फिर पिन किससे चैट को लॉक करना चाहते हैं।
  8. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्शन से इसे लॉक कर सकते हैं।
  9. आपको बता दें कि आप जिस जिस चैट को लॉक करेंगे वो एक अलग विंडो में दिखाई देंगे।
  10. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि लॉक किया चैट में चैटिंग करने के लिए आपको उसके नाम से सर्च करना होगा।

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास