Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आज से होगा लोक अदालत का आयोजन

ByKumar Aditya

सितम्बर 14, 2024
Screenshot 20240914 115915 WhatsApp scaled

भागलपुर 14 सितंबर को भागलपुर के व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है यह लोक अदालत भागलपुर व्यवहार न्यायालय के साथ कहलगांव और नवगछिया कोर्ट में होगा इस लोक अदालत में लगभग 36 000 मामले को चिन्हित किया गया है जिस पर कार्यवाही की जाएगी।

इसके तहत सभी पक्षकारों को हाजिर होने का नोटिस भेजा गया है। इस बार के लोक अदालत में भागलपुर व्यवहार न्यायालय में 28 बेंच कहलगांव में 2और नवगछिया में5 बेंच का गठन किया गया है। इस बात की जानकारी भागलपुर डालसा की सचिव के द्वारा दिया गया।