लोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

PhotoCollage 20240313 195457493

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में कुल 72 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी बिहार के किसी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया गया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने से पहले बीजेपी ने पिछले दिनों अपने 195 उम्मीदवारों का लिस्ट जारी की थी। इसके बाद से ही दूसरी लिस्ट आने का इंतजार था। दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगने के बाद आखिरकार बुधवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। कहा जा रहा था कि दूसरी लिस्ट में बिहार के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बीजेपी ने उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है, उसमें दादरा एवं नगर हवेल और दमन दीव से 1 , दिल्ली के लिए 2, गुजरात में 7, हरियाणा में 6, हिमाचल प्रदेश में 2, कर्नाटक में 20, मध्य प्रदेश में 5, महाराष्ट्र की 20, तेलंगाना में 6, त्रिपुरा 1 और उत्तराखंड की दो सीटे शामिल हैं। यानि दूसरी लिस्ट में कुल 72 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का एलान किया है।

 

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.