संवैधानिक मूल्यों पर मंथन आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पटना पहुंचे

FB IMG 1737342268810FB IMG 1737342268810

देशभर के पीठासीन पदाधिकारी सोमवार को विधानसभा के सभावेश्म में संवैधैनिक मूल्यों पर मंथन करेंगे। इस दौरान संविधान की 75वीं वर्षगांठ को लेकर ‘संवैधानिक मूल्यों को सशक्त बनाये रखने में संसद एवं राज्य विधान मंडलों का योगदान’ विषय पर विचार-विमर्श होगा। बिहार 43 वर्षों बाद इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

सम्मेलन में शिरकत करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार की शाम को पटना पहुंचे। उनके साथ राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष व विधानपरिषद सभापति भी बिहार पहुंच गए हैं। इसके अलावा वहां के उपाध्यक्ष, उपसभापति और सचिव भी पटना पहुंच चुके हैं। श्री बिरला संसदीय पद्धति एवं प्रक्रिया के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे। 21 जनवरी को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा (राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन) सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया कि सारा आयोजन बिहार विधानमंडल परिसर में हो रहा है। आरंभिक सत्र सेंट्रल हॉल में जबकि विमर्श सत्र सभा वेश्म में होगा। अतिथियों के लिए शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मुख्य भवन व विस्तारित भवन के बीच में लोकसभा द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, विधानपरिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, विधानपरिषद के उपसभापति डॉ. रामवचन राय मौजूद रहेंगे।

देशभर से आए 264 अतिथि बनेंगे भव्य आयोजन के गवाह

पटना। बिहार में तीसरी बार पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन हो रहा है। इसके पहले सूबे में 1964 और 1982 में यह सम्मेलन हो चुका है। पहली बार लक्ष्मीनारायण सुधांशु और दूसरी बार राधानंदन झा विधानसभा के अध्यक्ष थे। पटना में आयोजित इस सम्मेलन में 264 अतिथि शामिल हो रहे हैं।

इनमें 6 महिला अधिकारी समेत 54 पीठासीन अधिकारी है। जबकि लोकसभा के 60 व राज्यसभा के 7 अधिकारी भी शामिल होंगे। त्रिपुरा के मुख्य सचेतक के साथ असम के दो और राजस्थान के एक सदस्य भी शिरकत करेंगे। अतिथियों के रहने की व्यवस्था विभिन्न होटलों में की गई है।

अध्यक्ष और सभापति ने की ओम बिरला की अगवानी

अखिल भारतीय पीठासीन पदाधिकारी के 85वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रविवार की शाम पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव एवं विधानपरिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनकी अगवानी की।

● सुबह 9.15 बजे प्रतिनिधियों का राजभवन में आगमन

● 10.35 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बिहार विधानसभा आगमन

● 10.35 से 10.40 गार्ड ऑफ ऑनर

● 10.45 से 10.55 ग्रुप फोटोग्राफी

● 11.05 से 11.45 स्टैंडिंग कमेटी बैठक

12 बजे उद्घाटन सत्रसेंट्रल हॉल में

● 12.10 से 12.20 विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का स्वागत भाषण

● 12.20 से 12.28 डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग बिहार विकास को लेकर

● 12.28 से 12.34 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का संबोधन

● 12.34 से 12.40 संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी का संबोधन

● 12.40 से 12.46 उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का संबोधन

● 12.46 से 12.52 उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का संबोधन

● 12.52 से 13.00 बजे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का संबोधन

● 13.00 से 13.15 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन

● 13.15 से 13.20 बजे पुस्तक का विमोचन ओम बिरला द्वारा, एमएन कौल और एसएल शंकधर लिखित संसदीय पद्धति और प्रक्रिया का पांचवां संस्करण

● 13.20 से 13.25 विस उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण द्वारा धन्यवाद ज्ञापन

14.30 से 16.00 बजे तक परिचर्चा

● 19.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp