लोकतंत्र जिंदाबाद! जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे पति-पत्नी, लोगों से की वोटिंग की अपील

GridArt 20240520 091744721

मुजफ्फरपुरः भारत में लोकतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं, ये देखने को मिला मुजफ्फरपुर में जहां अपना वोट डालने के लिए पति-पत्नी जर्मनी से आए हैं. बताया जताया है कि मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव जर्मनी में रहते हैं और वोट डालने के लिए अपने शहर आए हैं।

म्यूनिख में रहते हैं पति-पत्नीः जानकारी के मुताबिक मणि प्रकाश मुजफ्फरपुर के बैरिया के रहनेवाले हैं. मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्ताव जर्मनी के तीसरे सबसे बड़े शहर म्यूनिख में रहते हैं और एक दशक बाद वोट डालने के लिए अपने घर आए हैं. दोनों के बैरिया पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा।

लोगों ने दोनों की सराहना कीः पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मणि और सुप्रिया के जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर आने पर सराहना की. लोगों का कहना है कि जहां लोग अपने घर में रहकर भी लोकतंत्र के इस महान पर्व में भागीदारी निभाने से परहेज करते हैं वहीं मणि और सुप्रिया का जर्मनी से वोटिंग के लिए आना बड़ी बात है।

शादी के सुप्रिया गयी जर्मनीः सुप्रिया के पिता बीएन प्रसाद ने बताया कि “पुत्री पहले ब्रह्मपुरा स्थित केंद्र पर पर वोट देती थी. शादी के बाद वो पति के साथ जर्मनी चली गई. अब वो अपना वोट अपने पति के साथ देगी. दामाद मणि प्रकाश और बेटी का मतदान केंद्र डुमरी में है.”

बिहार-झारखंड से जुड़ा संगठन चलाते हैं मणिः बताया जाता है कि मणि प्रकाश जर्मनी में बिहार एंड झारखंड फ्रंटरनिटी म्यूनिख संगठन चला रहे हैं. ये संस्था बिहार और झारखंड के लोगों को एकसूत्र में बांधती है.मणि संगठन के सचिव हैं. सुप्रिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को पहल करनी होगी. इसके लिए चुनाव में सबकी भागीदारी जरूरी है।

मुजफ्फरपुर में वोटिंग जारीः बता दें कि पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच मुख्य मुकाबला है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.