जिय हो बिहार के लाला, फल बेचने वाले का बेटा बना IAS, सीतामढ़ी के लाल ने UPSC में लहराया परचम

GridArt 20231110 194601295

बिहार के सीतामढ़ी से आने वाले मासूम रजा खान जो कि एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता दिल्ली में ही एक फ़ूड स्टॉल चलाते हैं और उनकी मां होममेकर हैं. उनकी दो बहने हैं और घर में ही वह ही एक अकेले भाई और बेटे हैं. मासूम रजा खान ने जामिया मिलिया इस्लामिया की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (RCA) से यूपीएससी की तैयारी की है।

मासूम रजा खान ने बताया कि घर में कई आर्थिक समस्याएं थी. वह आर्थिक तौर पर इतने मजबूत नहीं थे कि लाखों रुपए खर्च कर यूपीएससी की तैयारी कर सके लेकिन जामिया की आरसीए अकादमी से उन्हें यूपीएससी की तैयारी करने में बेहद मदद मिली. किसी भी तरीके का आर्थिक बोझ उन पर नहीं रहा. वह आराम से यहां रह कर अपनी पढ़ाई पूरी कर सके. हालांकि इसके साथ ही वो अपने पिता के साथ फूड स्टॉल पर काम भी किया करते थे लेकिन उनके पिता ने कभी भी उन पर काम को लेकर दबाव नहीं डाला. वह खुद ही खाली समय होने पर अपने पिता की मदद करने के लिए उनके फूड स्टॉल पर चले जाया करते थे।

खान ने बताया कि पिछले 5 सालों से वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे और 5वें एटैम्प में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करते हुए 457 रैंक हासिल की. जिसका श्रेय वह अपने माता-पिता और अपनी मेहनत को देना चाहेंगे. मासूम रजा खान ने बताया कि मेहनत का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता आप पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अगर किसी चीज के लिए मेहनत करते हैं तो आपको वह चीज जरूर मिलती है।

मासूम रजा खान ने दिल्ली के सरोजनी नगर स्थित रतन चंद्र आर्य समाज स्कूल से प्राइमरी एजुकेशन और फिर सरकारी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की जिसके बाद उन्होंने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बी टेक की. उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्होंने अपने आसपास ऐसे लोगों को देखा जो रोजी-रोटी कमाने के लिए खूब मेहनत करते हैं. इस दौरान इस मेहनत से वह लोग कहीं ना कहीं इन चीजों के बारे में नहीं सोच पाते, या शायद उन्हें इसके बारे में सोचने का समय ही नहीं मिलता लेकिन उनके माता-पिता ने बचपन से ही उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए पूरी मेहनत की. अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. वह इंस्टीट्यूट में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाते थे. इसके अलावा सरोजिनी नगर में ही स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को भी वो पढ़ाते थे. बच्चों को पढ़ाने से उनका जनरल नॉलेज भी काफी अच्छा हुआ जिसने उन्हें यूपीएससी में मदद मिली।

रोजाना करते थे आठ घंटे की पढ़ाई

मासूम रजा खान ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी में आरसीए ने उनकी काफी मदद की और इस तरीके के सेंटर देश में और भी होने चाहिए. जिससे कि अलग-अलग राज्यों में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को मदद मिले, यहां अकादेमी में यूपीएससी की तैयारी करने के लिए बहुत अच्छा माहौल मिलता है, यहां सब एक दूसरे की मदद करते हैं प्रोफेसर बहुत अच्छे से सभी छात्रों को गाइड करते हैं. उन्होंने कहा कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करते थे कभी भी 20 घंटे पढ़ाई नहीं की, हालांकि एग्जाम टाइम में वह 10 से 12 घंटे के लिए पढ़ते थे, उन्होंने कहा कि जो भी छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें हमेशा से अपना टारगेट सेट करके रखना चाहिए, कौन सा सिलेबस पढ़ना है और किस दिशा में अपनी तैयारी करनी है उसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts