BiharPatna

जिया हो बिहार के लाला! शशांक ने रोबोटिक्स चैंपियनशिप में मारी बाजी, 46 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर बना नंबर 1

राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ के रहने वाले शशांक देव 11वीं कक्षा के छात्र हैं. नोएडा में ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की ओर से टेक्नीशियन वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिप में ड्रोन रेस्क्यू में उनकी टीम विनर बनी थी. टीम को 60 हजार रुपये पुरस्कार राशि मिली थी. नौ लोगों की टीम में वह वाइस कैप्टन थे. बिहार के ऋषभ आर्य कप्तान थे।

क्या होता है ड्रोन रेस्क्यू: शशांक देव ने बताया कि उन लोगों को एक टास्क दिया गया था कि निर्धारित समय सीमा में ड्रोन से इतने सारे कार्य करने हैं. इसमें एक निर्धारित वजन को उठाकर एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाना था. निर्धारित समय सीमा तक उन लोगों ने अपने सभी टास्क परफॉर्म किया और बाकी कोई टीम नहीं कर पाई. उन लोगों ने अपने ड्रोन में प्रोग्रामिंग अच्छे तरह से की थी और इक्विपमेंट्स अच्छे लगाए थे जिसके कारण ड्रोन ने अच्छा परफॉर्म किया।

bh pat 01 drone technique pkg 7204423 03092024165231 0309f 1725362551 558 scaled
शशांक की टीम द्वारा बनाया गया ड्रोन

रोबोटिक में बनाना चाहते हैं कैरियरः शशांक अभी 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं. पिता जॉब करते हैं. मां गृहिणी है. वह आगे चलकर रोबोटिक इंजीनियरिंग में ही कैरियर बनाना चाहते हैं. 12वीं के बाद रोबोट टेक्नोलॉजी में वह बीटेक करेंगे. अभी के समय वह अपने घर में ड्रोन और रोबोट बनाने के लिए अपना एक लैब बनाकर रखे हुए हैं. रात 12:00 बजे तक सिलेबस की पढ़ाई पूरी करते हैं और फिर रात 3:00 बजे तक वह अपने रोबोट के लिए काम करते हैं. सुबह 9:00 उठते हैं तो उसके बाद एक घंटा फिर से रोबोट को देते हैं।

महिलाओं और किसानों के लिए बना रहे ड्रोन: शशांक देव ने बताया कि महिला सेफ्टी पर एक प्रोजेक्ट पर वह काम कर रहा है. उसका प्रोजेक्ट इंटरनेशनल जर्नल में भी प्रकाशित हुआ था. इस पर उसने पेटेंट फाइल किया है. बिहार सरकार और भारत सरकार दोनों से उसे इस पर पुरस्कार मिला है. इसके अलावा किसानों के लिए एग्रीकल्चर बॉट पर वह काम कर रहा है. प्रोग्रामिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है और डिजाइनिंग पर काम चल रहा है. एक ह्यूमैनाइड बॉट पर भी काम कर रहा है।

bh pat 01 drone technique pkg 7204423 03092024165231 0309f 1725362551 982 scaled

सोफिया रोबोट से हुआ था प्रभावितः शशांक देव ने बताया कि जब वह पांचवी कक्षा में था तो सोफिया रोबोट आया था. वह उससे काफी प्रभावित हुए था. इसके बाद वह रोबोटिक साइंसेज में रुचि लेने लगा और इसी से संबंधित वीडियो देखने लगा. स्कूल के साइंस एग्जीबिशन में टीचर्स के साथ रोबोट टेक्नोलॉजी पर ही वह प्रोजेक्ट तैयार करता था. इसकी काफी सराहना हुई और धीरे-धीरे रोबोट टेक्नोलॉजी उनके लिए प्यार और जुनून बन गया. दिसंबर में होने वाले आईआईटी बॉम्बे के टेक फेस्ट में शामिल होने वाला है।

क्या है सोफिया रोबोटः सोफिया एक मानव जैसा रोबोट है, जिसे हांगकांग की कंपनी हैनसन रोबोटिक्स ने बनाया है. यह रोबोट, इंसानों जैसे हाव-भाव दिखा सकता है और सरल बातचीत कर सकता है. सोफिया को अनुसंधान, शिक्षा, और मनोरंजन के लिए बनाया गया है. सोफिया को फरवरी 2016 में सक्रिय किया गया था. सोफिया के चेहरे को ‘फ्रबर’ नाम की एक पेटेंट सामग्री से बनाया गया है. यह एक स्वामित्व वाली नैनो-टेक त्वचा है, जो मानव त्वचा और मांसपेशियों की तरह काम करती है।

bh pat 01 drone technique pkg 7204423 03092024165231 0309f 1725362551 232 scaled
शशांक का लैब

क्या है टेक्नीशियन वर्ल्ड रोबोटिक्स चैंपियनशिपः रोबोटिक्स क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित आयोजन है. इस साल, टेक्नीशियन वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 24 अगस्त से 27 अगस्त तक नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम में हुआ. इस रोबोटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय किया था. इस चैंपियनशिप में 46 देशों से प्रतिभागी हिस्सा लिया था. इस चैंपियनशिप का आयोजन ऑल इंडिया काउंसिल फ़ॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआइसीआरए) के सहयोग से किया गया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी