बिहार में शराबबंदी कानून को लागू हुए कई साल बीत चुके हैं बावजूद इसके शराब के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की ऐसी तलब कि उसे पाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। बक्सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता था।
दरअसल, बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव में शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक व्यक्ति के दरवाजे पर शराब को शरबत की तरह बांटा जा रहा है। वीडियो में दिख रहे लोग लजीज व्यंजनों के साथ खुलेआम शराब पार्टी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान के दिन बनाई गई है। सरस्वती विसर्जन के समय राजपुर थाना के तिवाय गांव निवासी रिंकू सिंह के दरवाजे पर शराब पार्टी चल रही थी। शराब पार्टी करने के बाद इन्हीं लोगों ने दूसरे पूजा पंडाल की कमेटी पर हमला भी कर दिया था। जिसमें तीन चार लोग घायल भी हो गये थे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।
इस मामले पर बक्सर बक्सर एसपी शुभम आर्य ने बताया कि ऐसा एक वीडियो सामने आया है, जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा इसकी जांच करायी जा रही है। मारपीट मामले में जो भी संलिप्त पाये गए है उनको गिरफ्तार किया जा चुका है। जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.