लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है। चुनाव के पहले चरण के अब कुछ ही दिन बाकी रह गए है। सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। देश भर में चल रहे चुनावी माहौल के बीच सभी राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। बात करें बिहार की राजनीति की तो 40 लोकसभा सीटों वाली बिहार में एनडीए सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा कर रही है। तो वहीं इंडिया गठबंधन बिहार में परिवर्तन की बात कर रहा है। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की थी।
https://x.com/yadavtejashwi/status/1778649813292097800
तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला हमला
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला।आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी का वोटर कहता है ऊपर देखकर वोट देना है, प्रत्याशी कुछ नहीं है, जब तक आप के गांव का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी भी नीचे गरीब को नहीं पूंजीपति को ही देखते हैं। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा गांव, पंचायत, प्रखंड, जिला, लोकसभा क्षेत्र और प्रदेश से ही ना देश बनता है? भारत की आत्मा गांवों में बसती है। जब तक हमारा गांव, जिला, क्षेत्र और प्रदेश ही ख़ुशहाल, समृद्ध और विकसित नहीं होगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा?