मुजफ्फरपुर में हथियार दिखाकर CSP संचालक से दिनदहाड़े तीन लाख 12 हजार की लूट

bank loot

मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में इब्राहिमपुर में मलंग स्थान के पास कदम चौक स्थित सीएसपी संचालक से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर तीन लाख 12 हजार रुपये लूट लिए। इस दौरान बदमाश उनका मोबाइल और बाइक की चाबी भी ले गए।

बताते हैं कि चक इब्राहिम पंचायत की पूर्व मुखिया उषा देवी के पुत्र शशि कुमार कदम चौक पर ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) चलाते हैं। वह सुबह करीब 11:30 बजे सरैया बाजार स्थित एक फाइनेंसर से तीन लाख 12 हजार रुपये बैग में लेकर कदम चौक के लिए निकले।

ऐसे घटी घटना

इसी दौरान पीछे से अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक किया और सरैया इब्राहिमपुर सड़क में मलंग स्थान के पास रोक लिया। इस दौरान उनसे रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की तो शशि ने इसका विरोध किया। इस पर बदमाशों ने हथियार दिखाकर उनसे बैग के साथ मोबाइल फोन व बाइक की चाबी लूट ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

सूचना पर अपर थाना प्रभारी सत्येंद्र पांडेय व अनिल कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। थानाप्रभारी ने बताया कि बदमाशों के मिले हुलिया पर पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

एसडीपीओ कुमार चंदन ने भी घटनास्थल की जांच कर पीड़ित से पूछताछ की। राजद नेता शंकर यादव ने भी घटना की जानकारी ली और पुलिस से शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

क्या बोले एसडीपीओ ?

घटना को लेकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों को बख्शा नहीं जाएगा कारवाई को लेकर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। –  कुमार चंदन, एसडीपीओ

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts