मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट; जांच में जुटी पुलिस

NDimgea5d9ab3e4744134bd4c8542a26ec5315NDimgea5d9ab3e4744134bd4c8542a26ec5315

मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर को बुधवार की देर रात को निशाना बनाया. बदमाशों ने करीब ₹38 लाख की बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने कमरे में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा नियम को ताख में रखकर काम किया जा रहा था. देर रात की घटना है. अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर में स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के एक दफ्तर लूट की घटना है.

घटना देर रात की है- पुलिस

बताया जा रहा है कि निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय से अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की देर रात करीब 38 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस को सूचना मिलने के बाद अहले सुबह जिले के पुलिस कप्तान के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है- एएसपी 

इस मामले की जानकारी के बाद से मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. पुलिस मामले को लेकर कई कर्मियों से पूछताछ भी कर रही है. पूरे मामले की पुष्टि एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने किया और कहा कि मामले में विशेष टीम का गठन करके जांच की जा रही है. आगे की करवाई की जा रही है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. कुछ कर्मियों की भूमिका पर भी जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस की एक विशेष टीम बनाई गई है. सभी बिंदुआ पर जांच की जा रही है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp