रामनाथेश्वर मंदिर में भी विराजमान हुए भगवान राम, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

GridArt 20240123 142104761

अयोध्या में रामलला विराजमान हो चुके हैं. बिहार समेत पूरा देश राम भक्ती में डूब गया है. ऐसे में एक तरफ जहां राज्यभर के हर राम मंदिरों में अखंड कीर्तन, रामायण पाठ, अष्टजाम और भजन का आयोजन किया गया. वहीं, मसौढ़ी के रामनाथेश्वर महादेव मंदिर में भी रामलाल पधार गए. उनक आगमन के बाद से हर तरफ जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. सभी के बीच उत्साह का माहौल दिखा।

हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु: दरअसल, अयोध्या समेत सभी राम मंदिरों में शंखनाद हो गया है. मंदिर में रामलला के निवास होते ही उनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई आतुर दिख रहा हैं. ऐसे में पटना के मसौढी स्थित रामनाथेश्वर मंदिर में भी भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा हो गया. उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूरा मसौढी राममय दिख रहा है।

रामनाथेश्वर मंदिर का ऐतिहासिक इतिहास: रामलाल के दिव्य दर्शन के लिए हर कोई आतुर हैं. भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से की गई है. बता दें कि मसौढ़ी मंडप स्थित रामनाथेश्वर मंदिर का ऐतिहासिक इतिहास रहा है. यहां पर पांच दिवसीय राम महोत्सव के दौरान आज रामलला विराजमान हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।

“अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पटना के मसौढ़ी में भी रामलाल पधार गए. मसौढ़ी के रामनाथेश्वर महादेव मंदिर में भी भगवान श्री राम, माता जानकी और लक्ष्मण की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से की गई है. भगवान के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.” – अभिमन्यु पटेल, विश्व हिंदू परिषद

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.