बिहार के भागलपुर में है भगवान राम की मौसी का घर, अयोध्या मंदिर उद्घाटन का अब तक नहीं मिला न्यौता

GridArt 20240112 140226583

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसे लेकर देशवासी काफी प्रफुल्लित है. उद्घाटन को लेकर भगवान श्रीराम के लगभग सभी जगह पर आमंत्रण पत्र भेजा गया, लेकिन उनके मौसी के घर आमंत्रण पत्र नहीं पहुंचा. इसको लेकर साहित्यकार आलोक कुमार ने कहा कि यहां की समिति अत्यधिक सक्रिय नहीं थी, इसलिए यहां पर उनका आमंत्रण पत्र नहीं पहुंचा. यह बहुत ही दुखद बात है. क्योंकि जहां-जहां उनका रिश्ता रहा है वहां पर आमंत्रण पत्र जरूर भेजा गया है।

साहित्यकार आलोक कुमार ने कहा कि हमलोग इस बात से दुखी तो हैं पर यह सभी भारतवासियों के लिए शुभ दिन है. उन्होंने बताया कि आमंत्रण तो नहीं मिला है, लेकिन हमलोग यहां पर दीपोत्सव जरूर मनाएंगे, साथ ही रथ यात्रा भी निकाली जाएगी. ताकि यहां के लोग भी इनके बारे में जान पाए और इस ऐतिहासिक दिन को याद रख पाए।

अंग क्षेत्र का इतिहास काफी पुराना रहा है. यहां पर कई राजाओं का शासन रह चुका है. इसे अंग राज कर्ण की धरती भी कही जाती है. उन्होंने बताया कि कौशल्या की बड़ी बहन वर्षिनी का विवाह यहां के राजा रोमपाद से हुई थी. उन्होंने बताया कि राजा रोमपाद का नाम रोमपाद दशरथी भी माना जाता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि राजा रोमपाद व दशरथ दोनों परम मित्र थे।

इसी दौरान जब एक दिन रोमपाद राजा दशरथ के यहां घूमने गए थे, इस दौरान वर्षिनी से इनका विवाह हुआ था, जो कौशल्या की बहन थी. इस नाते से राजा रोमपाद भगवान राम के मौसा लगते थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.