Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एशिया कप और वर्ल्ड कप हरवाया, अब WTC फाइनल में कटवाई टीम इंडिया की नाक, हर बड़े मौके पर भारत का दुश्मन बना ये खिलाड़ी

BySumit ZaaDav

जून 11, 2023
GridArt 20230611 194033214

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को बुरी तरीके से मुकाबले को गवांना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक के बाद एक बड़ी ट्रॉफी को गवांती जा रही है. जो टीम इंडिया के लिए चर्चा का विषय बनता जा रहा है।

भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा शामिल है जो लगातार Team India की हार की वजह बनता जा रहा है. पहले इस खिलाड़ी ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया इसके बाद विश्व कप 2022 में भी टीम की नैया को डुबा दिया और अब विश्व टेस्ट चैंपियन में भी अपने प्रदर्शन से कमाल नहीं कर पाया।

हार की वजह बन रहा है ये खिलाड़ी

दरअसल हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा की जो टीम इंडिया के लिए लगातार बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बड़ी ट्रॉफी को गवांया है. रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट में बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं. इसके अलावा वह अपने बल्ले से खराब प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार भी बड़े इवेंट को अपने हाथ से गवां दिया।

बड़े मैच में रोहित शर्मा हुए फ्लॉप

गौरतलब है कि टीम इंडिया को जब भी रोहित शर्मा के रनों की दरकार पड़ी तब उन्होंने टीम को निराश किया है. कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा अपने रंग में नज़र नहीं नहीं आए हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2022 में हुए एशिया कप टी-20 में भी खराब प्रदर्शन किया वहीं विश्व कप 2022 में भी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को निराश किया।

WTC फाइनल में भी नहीं चले रोहित शर्मा

गौरतलब है कि भारतीय टीम को WTC फाइनल में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की उम्मीदों पर बुरी तरीके से पानी फेर दिया. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 26 गेंद में महज 15 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में वह अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 43 रनों की गैरज़िम्मेदारी पारी खेलकर चलते बने. जो टीम इंडिया की हार की अहम वजह बना।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *