नीतू मैम वायरल इंग्लिश टीचर हैं। ये KD Live नाम से कोचिंग क्लासेज चलाती हैं। SSC की तैयारी करवाती हैं। पढ़ाने के साथ-साथ फन्नी अंदाज में स्टूडेंट्स के सवालों के भी जवाब देती हैं।
हंसमुख स्वभाव की नीतू मैम राजधानी दिल्ली की कोचिंग इंडस्ट्री में सक्सेसफुल वूमेन हैं। इनकी स्माइल और सक्सेस के पीछे एक दर्दभरी कहानी है, जो खुद नीतू मैम ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।नीतू मैम एक एंटरप्रेन्योर, ऑर्थर व इंग्लिश के फेमस टीचर हैं। ये मजाकिया अंदाज में खुद को ‘SSC की डॉन’ मानती हैं। नीतू मैम के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।
नीतू मैम का जीवन परिचय
नीतू मैम मूलरूप से झारखंड के गिरिडीह, की रहने वाली हैं। वर्तमान में दिल्ली रहती हैं।
जब नीतू सिंह 3 साल की थीं तब इनके पिता किशोर देव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
नीतू मैम छह बहनें व एक भाई है। इनका जन्म 22 मई को आता है। नीतू मैम का घर का नाम मुन्नी है।
पिता की मौत के बाद नीतू मैम की मां और भाई ने घर की जिम्मेदारी उठाई।
नीतू मैम ने कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल गिरिडीह झारखंड और सेंट जॉन्स स्कूल वाराणसी से स्कूल की पढ़ाई पूरी की।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय झारखंड से स्नातक करने के बाद नीतू मैम दिल्ली आ गईं।
नीतू मैम ने कैम्पस लॉ सेंट टर दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की।
नीतू मैम की कोचिंग व शादी
झारखंड से दिल्ली आने के बाद नीतू मैम ने साल 2005 में अपनी पहली कोचिंग की नींव रखी।
साल 2006 में नीतू सिंह की राजीव सौमित्र से शादी हुई थी। नीतू और राजीव दिल्ली पैरामाउंट कोचिंग सेंटर चलाते थे।
शादी के बाद नीतू सिंह ने अपनी पुस्तक English Volume 1 लॉंच की, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की श्रेणी में अभी तक की ‘बेस्ट सेलर’ बुक रही है।
नीतू सिंह की कोचिंग कंपनी का टर्नओवर उस समय 200 करोड़ तक पहुंच गया था।
नीतू सिंह को लेडी बाउंसर से पिटवाया
दिल्ली में मुनिरका समेत कई जगहों पर संचालित पैरामाउंट कोचिंग अच्छी चल रही थी, मगर राजीव और नीतू के वैवाहिक रिश्तों में दरार आ चुकी थी।
5 अगस्त 2015 की दोपहर को नीतू सिंह सेंटर पहुंची तो पति ने उनको लेडी बाउंसर से पिटवाया। उस वक्त नीतू सिंह पैरामाउंट की डायरेक्टर थीं।
एक इंटरव्यू में नीतू ने कहा था कि वह पैरामाउंट की न केवल डायरेक्टर बल्कि फाउंडर भी थी। उसके पास 50 प्रतिशत शेयर होल्डर थीं। इसके बावजूद नहीं अंदर जाने से रोका और कोचिंग से बाहर निकाल दिया।
नीतू सिंह ने रखी केडी कैम्पस की नींव
पति ने बाउंसरों से पिटवाया तो नीतू सिंह पूरी तरह टूट गई थी, मगर हिममत रखी और खुद को बिखरने नहीं दिया।
फिर साल 2015 में दिल्ली मुखर्जी नगर में नीतू सिंह ने नए कोचिंग केडी कैम्पस की नींव रखी। केडी नाम अपने स्वर्गीय पिता किशोर देव के नाम के शुरुआती अक्षर हैं।
KD Campus ने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले के बीच बहुत कम समय में ही अपनी पहचान बना ली। SSC के तो यहां से टॉपर तक निकलने लगे।
साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान केडी कैम्पस को भी बंद करना पड़ा। इस मुश्किल वक्त में भी नीतू मैम ने हौसला बनाए रखा।
लॉकडाउन में नीतू मैम ने ऑनलाइन कंपनी KD Live की स्थापना की और ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया। अभी केडी लाइव Youtube चैनल के 1.71M subscribers हो चुके हैं।
नीतू मैम से पढ़ाए हजारों स्टूडेंट सरकारी नौकरी लग चुके हैं। पढ़ाने के अलावा नीतू मैम हर माह जरूरतमंद परिवार, अनाथ व बुजुर्गों की मदद करती हैं।