विधान परिषद के बाहर विपक्ष की जोरदार नारेबाजी, अपराध पर क्या बोलीं राबड़ी देवी?

IMG 2629IMG 2629

विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधान परिषद के बाहर नारेबाजी की है। बिहार में बढ़ते अपराध को मुद्दा बनाकर विपक्ष ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है। सदस्यों ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में सदन के बाहर प्रदर्शन किया है।

पटना में हॉस्पिटल संचालिका की गोली मारकर हत्या किए जाने के सवाल पर राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में सुशासन का राज है इसलिए ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोगों को घर में घुसकर गोली मारी जा रही है। डॉक्टर मारे जा रहे हैं और आम लोगों को घर में घुसकर हत्या की जा रही है। पूरे बिहार में हालात खराब हो गए हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि अपराध बढ़ने का सिर्फ एक ही कारण है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही हैं।

whatsapp