Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र में लाउड स्पीकर अनिवार्य

ByKumar Aditya

दिसम्बर 28, 2024
Bihar Education Department 1024x640 1

पटना। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में चेतना सत्र के दौरान लाउडस्पीकर का उपयोग को अनिवार्य कर दिया है। विभाग ने इसको लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किया है।

विभाग ने कहा है कि स्कूल में लाउडस्पीकर के रहते हुए भी इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान यह बातें सामने आई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने पत्र में जिलों को लिखा है कि अभिभावक लाउड स्पीकर के जरिये स्कूलों के चेतना सत्र की गतिविधियां सुनेंगे। इससे वे स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे बच्चे स्कूल समय पर पहुंचेंगे। साथ ही आसपास के गांव वाले स्कूलों में होने वाली गतिवधियों को जान सकेंगे।

विभाग ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि चेतना सत्र में लाउड स्पीकर का उपयोग हर हाल में सुनिश्चित करें। यदि किसी स्कूल में लाउड स्पीकर नहीं है तो इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। लाउड स्पीकर खराब है तो उसे ठीक कराएं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *