बिहार के कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के अमोल गांव में लड़के और लड़की की फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी शादी में बदल गई। रवि कुमार और काजल कुमारी की दोस्ती फेसबुक से शुरू हुई और फिर शादी में बदल गई। कोढ़ा पार्क में मिलने के बाद प्रेमी जब गर्लफ्रेंड को घर छोड़ने पहुंचा तो गांव वालों ने उन्हें देखा और परिवार वालों को बुला लिया। गांव और परिवार के दबाव में दोनों की हनुमान मंदिर में शादी करा दी गई।
पूर्णिया के रहने वाले रवि और अमोल गांव की रहने वाली काजल की दोस्ती सोशल मीडिया से शुरू हुई। फेसबुक पर चैटिंग करते-करते दोनों के बीच प्यार हो गया। शुरूआत में दोनों के बीच ऑनलाइन बातचीत होती रही। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर दोनों ने मिलने का फैसला किया।
कटिहार के कोढ़ा पार्क में दोनों एक-दूसरे से मिलने पहुंचे। पूरा दिन साथ बिताने के बाद शाम को रवि, काजल को उसके घर छोड़ने गया। तभी गांव के कुछ लोगों ने उन्हें एक साथ देख लिया और स्थिति को गलत समझ लिया। उन्होंने तुरंत लड़की के परिवार वालों को बुला लिया। इससे माहौल काफी गंभीर हो गया। गांव वालों और परिवार वालों के दबाव में उसी समय हनुमान मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई।