Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार…तो टूटी जाति और राज्य की दीवार, फिर बादल की हुई सोनम, पढ़ें यह लव स्टोरी

BySumit ZaaDav

जुलाई 7, 2023
GridArt 20230707 120330695

भागलपुर. लड़के की सरकारी नौकरी व उसकी अच्छी सूरत पर लड़कियों को फिदा होते आपने देखा या सुना होगा. लेकिन भागलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है. जब लड़की लड़के का वीडियो लाइक करते-करते लड़के को लाइक करने लगी. हम बात कर रहे हैं बोकारो की रहने वाली सोनम शर्मा व भागलपुर नाथनगर के नूरपुर निवासी बादल कुमार की. सोनम वीडियो लाइक करते-करते बादल को अपना दिल दें बैठी. फिर मामला शादी तक पहुंच गया।

बोकारो से पहुंची भागलपुर, मंदिर में रचाई शादी सोनम शर्मा बोकारो की रहने वाली है. वह रोज बादल का वीडियो देखा करती थी और उसे लाइक करती थी. बादल सांप पकड़ने का काम करता है. सांप पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करता है. जो सोनम शर्मा को खूब भा रहा था. सोनम शर्मा उसके वीडियो को लाइक करते करते बादल को लाइक करने लगी।

सोनम शर्मा ने इस बात की जानकारी अपने परिवार वालों को दी, लेकिन परिवार वाले दूसरे जात का बता शादी कराने के लिए राजी नहीं हुए. तभी सोनम बुधवार को बोकारो से भागकर नाथनगर चली आई और बादल से काली मंदिर में शादी रचा ली. इस शादी से बादल के परिवार वाले काफी खुश हैं. लेकिन सोनम के परिवार वाले सोनम को वापस लेने भी आए. वह वापस जाने को तैयार नहीं हुई. इसके बाद गांव में पंचायती भी बुलाई गई लेकिन पंचायत में भी सोनम ने बादल के साथ रहने की कसम खाई।

बाइक पर बिदा हुई दुल्हन वहीं शादी के बाद दोनों जोड़े खुश नजर आ रहे हैं. बादल ने बताया कि हम लोग बहुत दिनों से फेसबुक पर बातचीत कर रहे थे. अचानक से सोनम ने शादी की बात कही तो हम भी तैयार हो गए. अब वह अपने घर परिवार को छोड़ कर आई है तो मेरा फर्ज बनता है कि उसको सही तरीके से रखें. बादल ने बताया कि हम सांप पकड़ने का काम करते हैं. लड़के ने बताया कि हम कभी भी सोनम का साथ नहीं छोड़ेंगे. शादी के बाद दोनों प्रेमी जोड़े बाइक पर बैठकर विदा हो गए।

मां का पसीजा दिल तो दमाद को अपनाने को तैयार हुई आपको बता दें कि शुरुआत में सोनम की मां अंतरजातीय विवाह से नाखुश नजर आ रही थी. लेकिन शादी के बाद मां इंदु देवी का दिल पसीज गया और बादल को दमाद अपनाने को तैयार हुए. दोनों को खुश रहने का आशीर्वाद भी दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *