Lakhisarai

प्यार-शादी-बेवफाई ने सनकी आशिक को बना दिया कातिल, लखीसराय गोलीकांड में खुलासा

बिहार के लखीसराय जिले में गोलीकांड का मामला बेहद बेचीदा होता जा रहा है. पुलिस इसे प्यार, शादी और बेवफाई बता रही है. वहीं, पीड़ित परिवार इसे जमीन विवाद में अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को छठ पूजा से लौटने के बाद एक सनकी पड़ोसी आशीष चौधरी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को अंधाधुंध गोली मार दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के पीड़ित परिजन शव को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.इस गोलीबारी में दुर्गा झा नाम की लड़की भी घायल है.

इसके बारे में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी आशीष चौधरी ने इसके साथ 5 साल पहले शादी की थी. दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह पटना में रहते भी थे. इसी बीच दुर्गा झा का प्रेम प्रसंग किसी दूसरे युवक से चलने लगा. आशीष और दुर्गा के संबंध को लड़की के परिवारवालों ने अपनी सहमति नहीं दी. इधर, दुर्गा का संबंध किसी और युवक से होने का पता चलते ही आशीष चौधरी आपे से बाहर हो गया और छठ के दिन मौका पाकर पूरे परिवार को गोली मार दी.लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने खुलासा किया कि आशीष चौधरी थोड़ा सनक मिजाज का था.

FB IMG 1700532503944 FB IMG 1700532254816 FB IMG 1700532377024 FB IMG 1700532374645 FB IMG 1700532367949 FB IMG 1700532341445 FB IMG 1700532357083 FB IMG 1700532371831 FB IMG 1700532497312 FB IMG 1700532381080 FB IMG 1700532582828 FB IMG 1700532587366 FB IMG 1700532601142

पूरे शरीर पर उसने टैटू गुदवा रखे थे. बाइक से ही उसने 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा की थी. अब वह मोक्ष की बात करने लगा था. उसने घटना को अंजाम देने से पहले 18 पन्नों का एक पत्र भी लिखा है. जिसमें पूरी कहानी दर्ज है. एसपी पंकज कुमार ने यह दस्तावेज और दुर्गा झा और आशीष चौधरी की तस्वीरें भी सबूत के रूप में दिखाईं हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी