प्यार-शादी-बेवफाई ने सनकी आशिक को बना दिया कातिल, लखीसराय गोलीकांड में खुलासा

20231121 08214420231121 082144

बिहार के लखीसराय जिले में गोलीकांड का मामला बेहद बेचीदा होता जा रहा है. पुलिस इसे प्यार, शादी और बेवफाई बता रही है. वहीं, पीड़ित परिवार इसे जमीन विवाद में अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं. सोमवार को छठ पूजा से लौटने के बाद एक सनकी पड़ोसी आशीष चौधरी ने एक ही परिवार के 6 लोगों को अंधाधुंध गोली मार दी. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस फायरिंग की घटना में 4 लोग घायल हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के पीड़ित परिजन शव को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं.इस गोलीबारी में दुर्गा झा नाम की लड़की भी घायल है.

इसके बारे में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी आशीष चौधरी ने इसके साथ 5 साल पहले शादी की थी. दोनों एक साथ पति-पत्नी की तरह पटना में रहते भी थे. इसी बीच दुर्गा झा का प्रेम प्रसंग किसी दूसरे युवक से चलने लगा. आशीष और दुर्गा के संबंध को लड़की के परिवारवालों ने अपनी सहमति नहीं दी. इधर, दुर्गा का संबंध किसी और युवक से होने का पता चलते ही आशीष चौधरी आपे से बाहर हो गया और छठ के दिन मौका पाकर पूरे परिवार को गोली मार दी.लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने खुलासा किया कि आशीष चौधरी थोड़ा सनक मिजाज का था.

FB IMG 1700532503944FB IMG 1700532503944

पूरे शरीर पर उसने टैटू गुदवा रखे थे. बाइक से ही उसने 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा की थी. अब वह मोक्ष की बात करने लगा था. उसने घटना को अंजाम देने से पहले 18 पन्नों का एक पत्र भी लिखा है. जिसमें पूरी कहानी दर्ज है. एसपी पंकज कुमार ने यह दस्तावेज और दुर्गा झा और आशीष चौधरी की तस्वीरें भी सबूत के रूप में दिखाईं हैं.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp