बच्चों के साथ नामांकन करने पहुंचीं लवली आनंद, बोलीं- ‘बाहुबली नहीं कलमबली हैं आनंद मोहन’

GridArt 20240429 141707826GridArt 20240429 141707826

मोतिहारी: शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा. लवली आनंद का काफिला शिवहर से चला और मधुबन विधानसभा क्षेत्र होते हुए मोतिहारी पहुंचा था. लवली आनंद ने चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में नामांकन पत्र जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को सौंपा. उनके साथ उनकी पुत्री सुरभी आनंद व छोटे पुत्र अंशुमन आनंद भी नामांकन के दौरान समाहरणालय में मौजूद रहे।

आनंद मोहन हैं कलमबली: नामांकन करने के बाद आनंद मोहन को बाहुबली कहे जाने पर लवली आनंद ने कहा कि वो कलमबली हैं. वह साहित्यकार और कवि हैं. वो लोग स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं. उनके पुरखों ने आजादी की लड़ाई में काफी कुछ कुर्बान किया है. स्वतंत्रता आंदोलन की उपज उनका परिवार है. उन्हें किसी से भी प्रमाणपत्र लेने की जरुरत नहीं है. जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. एकबार फिर वो जनता की अदालत में हैं और जनता ही फैसला करेगी. लवली आनंद ने बताया कि उनको सभी जाति धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है. साथ ही एनडीए गठबंधन के सभी नेताओं का अच्छा सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

“आनंद मोहन जी कलमबली हैं. वह साहित्यकार और कवि हैं. हमलोग स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं, हमारे पुरखों ने आजादी की लड़ाई में काफी कुछ कुर्बान किया है. स्वतंत्रता आंदोलन की उपज हमारा परिवार है, हमें किसी से प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है.”-लवली आनंद, जदयू प्रत्याशी,शिवहर लोकसभा क्षेत्र

दो महिलाओं के बीच होगी टक्कर: बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला का मधुबन, चिरैया और ढ़ाका विधानसभा क्षेत्र के अलावा शिवहर समेत सीतामढ़ी जिला का बेलसंड एवं रीगा विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. शिवहर लोक सभा क्षेत्र में पहली बार दो महिलाओं के बीच आमने-सामने की टक्कर है. शिवहर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के तरफ से जदयू की लवली आनंद का सीधा मुकाबला महागठबंधन से राजद की उम्मीदवार रितु जायसवाल से है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp