Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नोटा को मिले वोट से कुछ ही अधिक मत से लवली आनंद ने हासिल की जीत, समर्थकों में खुशी का माहौल

GridArt 20240605 080313856

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सात चरणों में मतदान हुआ था. आज चार जून को मतगणना हुई. शिवहर से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद ने जीत हासिल की. लवली आनंद ने राजद प्रत्याशी को 29 हजार 143 वोट से हराया. लवली आनंद को 4,76,161 वोट प्राप्त हुआ है, वहीं राजद की रितु जायसवाल को 4,46,922 मिला।

शिवहर की जनता की जीत बतायीः तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश्‍वर श्रीवैष्णव रहे. अखिलेश्वर को 28,686 मत मिला. इस चुनाव में 28,969 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया. यही वोट, हार-जीत का कारण बना. जीत के बाद एनडीए प्रत्याशी लवली आनंद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मेरी जीत नहीं, शिवहर की महान जनता की जीत है. शिवहर की महिलाओं की जीत है. शिवहर की उन बेटियों की जीत है जो इस चुनावी जंग में हमारे साथ चले।

पीएम और सीएम के काम की चर्चाः लवली आनंद ने जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दिया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के अच्छे कार्य की जीत है. लवली आनंद ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के नाम पर लोगों ने वोट दिया है. पीएम मोदी के विकासात्मक कार्यों के पक्ष में मतदान हुआ है।

समर्थकों ने पटाखे फोड़ेः लवली आनंद की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वे गांव-गांव शहर में आतिशबाजी कर रहे हैं. ढोल नगाड़ों के साथ हर तरफ खुशी का माहौल है. जीत का जश्न जोर शोर से मान रहे हैं. कार्यकर्ता अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे. एक दूसरे का मुंह मीठा कर रहे थे. बता दें कि 2019 में इस सीट से भाजपा की रमा देवी ने चुनाव जीता था. इस बार यह सीट जदयू के खाते में गयी. जहां से लवली आनंद को टिकट दिया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *